नितिन नबीन बने नीतीश कैबिनेट में मंत्री, बांकीपुर से चौथी बार जीतकर आए, छत्तीसगढ़ के हैं बीजेपी प्रभारी

बिगुल
नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी सीएम समेत 26 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी और बांकीपुर से विधायक नितिन नबीन को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. नबीन लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं.
बांकीपुर से चौथी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे
नितिन नबीन पटना जिले में स्थित बांकीपुर विधानसभा सीट से जीतकर बिहार विधानसभा पहुंचे हैं. विधानसभा चुनाव 2025 में नबीन अपने करीबी प्रतिद्वंदी आरजेडी की रेखा कुमारी को बड़े अंतर से हराया था. वे लगातार चौथी बांकीपुर से विधायक चुनकर आए हैं. इससे पहले साल 2010, 2015 और 2020 इसी सीट से विधायक बन चुके हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे को हराया था
साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में नितिन नबीन ने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को बांकीपुर विधानसभा सीट से लगभग 84 हजार वोटों से हराया था. राजनीति करियर की बात करें तो बहुत शानदार रहा है. वे संगठन और सरकार दोनों में सक्रिय हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा की बिहार इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं. इसके साथ वे छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी हैं. बिहार सरकार में अलग-अलग मंत्री पदों पर कार्य चुके हैं. नतीन नबीन शहरी विकास और आवासीय मंत्री और कानून एवं न्याय मंत्री रह चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में संगठन को मजबूत किया
बीजेपी ने दो साल पहले नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया था. नबीन के नेतृत्व में राज्य में लोकसभा का चुनाव लड़ा गया. बीजेपी ने प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में से 10 पर जीत दर्ज की थी. नबीन ने बीजेपी प्रदेश संगठन को मजबूत करने का काम किया.



