मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने इस दिन आ रहे हैं ऑब्जर्वर,इस नेता ने कर दिया खुलासा..
बिगुल
मध्यप्रदेश :- सोमवार को ही भोपाल में विधायक दल की बैठक आमंत्रित कर दी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विधायकों से रायशुमारी के लिए नियुक्त किए गए तीनों ऑब्जर्वर सोमवार सुबह 11 बजे तक भोपाल पहुंच जाएंगे. इस बारे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी का आलाकमान ही तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा, कौन डिप्टी सीएम होगा और कौन विधायक कौन सा मंत्रालय संभालेगा.
हम लोग सिर्फ एक कार्यकर्ता हैं और बीजेपी कैडर आधारित पार्टी है. ऐसे में पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे हम लोग निभाएंगे. वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी को बंपर बहुमत मध्यप्रदेश की जनता ने दिया है और हम भी एमपी की जनता को यकीन दिलाते हैं कि उनके इस बहुमत का सम्मान रखा जाएगा. वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के एक सांसद के यहां से छापे में 200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिली है. उसके फोटो अब राहुल गांधी के साथ वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि मोहब्ब्त की दुकान में ये भ्रष्टाचार का एटीएम कहा से आया है.
मनोहर लाल खट्टर को बनाया है मुख्य ऑब्जर्वर
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को यह जिम्मेदारी मध्यप्रदेश के लिए दी गई है. मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी के सभी 163 विधायकों के साथ रायशुमारी करना होगी. मनोहर लाल खट्टर के साथ के. लक्ष्मण होंगे जो बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं लेकिन मूल रूप से तेलंगाना बीजेपी के बड़े नेता हैं. रांची की पूर्व महापौर आशा लकड़ा का नाम इसमें चौंकाने वाला है. वे बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव हैं. इनके बारे में मध्यप्रदेश बीजेपी के नेता कम ही जानते हैं.