कांग्रेस की लिस्ट पर मंत्री सारंग बोले- सोनिया के बेटे राहुल निर्णय ले सकते हैं तो कमलनाथ के बेटे नकुल क्यों नहीं
बिगुल
भोपाल :- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के छिंदवाड़ा के कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पहले नकुलनाथ द्वारा जारी करने के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। मंत्री सारंग ने कहा कि- जब सोनिया के बेटे राहुल निर्णय ले सकते हैं, तो कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ निर्णय क्यों नहीं ले सकते हैं?
कांग्रेस में यह द्वंद नेताओं के पुत्रों के बीच का है। वो कांग्रेस नेता जो छिंदवाड़ा और मध्यप्रदेश में दरी बिछा-बिछाकर बुजुर्ग हो गए, उनका भी पार्टी में कोई स्थान नहीं है। कहा कि- कांग्रेस में हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा और राघोगढ़ में उतरने वाले कांग्रेस पुत्र नकुल नाथ और जयवर्धन सिंह की ही चलेगी छोटे कार्यकर्ता की नहीं। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने भी निशाना साधा है। प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि-10 जनपथ-सुषुप्त! …लो हो गई घोषणा।