तेज रफ्तार बाइक का कहर, गौरेला में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बिगुल
गौरेला से केवची की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक पीपरखूंटी गांव के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक में सवार तीनों युवक गौरेला के केवची गांव के निवासी हैं। हादसे में अंकित यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहे राजेश यादव और बाइक में बैठे शक्ति यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क में जाकर पलटी। हादसे की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।गौरेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।