आयोजन : स्किल डेवलपमेंट शिविर 7 अप्रैल से, महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन देगा नि:शुल्क प्रशिक्षण, भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति का सहयोग

बिगुल
रायपुर. गर्मी के दिनों में छुटिटयों का सही उपयोग करने के लिए ‘स्किल डेवलपमेंट शिविर’ की शुरूआत हो रही है जिसे समाजसेवी संस्था महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन-मीसो द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
संस्था के अंतरराष्ट्रीय महासचिव और कार्यक्रम संयोजक लोकेश कावड़िया ने बताया कि स्किल डेवलपमेंट शिविर दिनांक 7 अप्रैल को प्रातः 10.00 बजे चालू हो जाएगा जो प्रतिदिन शाम 5 बजे तक चलेगा. शिविर कितने दिनों का होगा, यह प्रशिक्षणार्थियों के प्रतिसाद पर आधारित होगा. उन्होंने बताया कि स्किल डेवलपमेंट शिविर नि:शुल्क आयोजित किया जायेगा.
इस शिविर में बाटल आर्ट, पेपर क्वीलिग ( थ्रीडी ) एडवांस, फ्लावर, लीफ सहित अनेक सामग्री बनाना सिखाया जायेगा. मटेरियल सामग्रियों की व्यवस्था भी मीसो (महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन रायपुर) के द्वारा ही किया जाएगा. इसके अलावा हर्बल साबुन, हर्बल फिनायल, हेंड वाश, डिश बॉश, लिप बाम, हर्बल वेसलीन, फलोर क्लीनर, लिपिस्टिक, कपड़े की माला, बैग, बांस के प्रोडक्टस, बांस की चाय, बेबी किट निर्माण और मसाले बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इस शिविर के सह आयोजक भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति है. इसके अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा, महासचिव वीरेन्द्र डागा, कोषाध्यक्ष अमित मुणोत, कार्यकारी अध्यक्ष अमर बरलोटा और साथियों का सहयोग मिलेगा.
इसी तरह महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक जैन, रायपुर अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल, रायपुर सचिव नवनीत झा, कोषाध्यक्ष संजय गिडिया स्किल डेवलपमेंट शिविर की तैयारियों में लगे हैं. अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 9425206699 पर संपर्क कर सकते हैं.



