छत्तीसघाट
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, फिर रद्द की ये गाड़ियां, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट
बिगुल
बिलासपुर :- बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। इस बीच SECR ने फिर एक बार 20 ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। आज से आगामी आदेश तक ये ट्रेनें रद्द रहेंगी। दरअसल, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मेंटेनेंस वर्क के कारण ट्रेनों को कैंसिल किया है। इन प्रभावित ट्रेनों में तमाम पैसेंजर ट्रेनें शामिल है।
- दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
- दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक चान्दा फोर्ट चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 06 अ क्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।