पटवारियों की हड़ताल जारी, नही निकला कोई हल, राजस्व विभाग के कामकाज ठप; तहसीलों में भटकते मिले फरियादी
![](https://thebigul.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240118-WA0319.jpg)
बिगुल
बलरामपुर. रामानुजगंज में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी मामले में 12 पटवारी के खिलाफ प्राथमिकी की अनुशंसा का विवाद शांत नहीं हो रहा है। सोमवार को चौथे दिन भी जिले के पटवारी हड़ताल पर बैठे रहे। पूरे जिले से बड़ी संख्या में पटवारी जिला मुख्यालय में धरनास्थल में उपस्थित रहे। सभी ने शशि चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं जिला खाद्य अधिकारी के भी भूमिका की जांच की मांग की, जिसे लेकर तख्तियां भी हाथों में लेकर प्रदर्शन किया।
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के जिला स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल में तीन सूत्रीय मांगों में उक्त घोटाले की विधि पूर्वक जांच कर दोषियों की खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। मामले की गलत जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिए जांच अधिकारी शशि चौधरी पर कार्रवाई कर जिला से बाहर किया जाए। प्रस्तावित एफआईआर को घोषित किया जाए। पटवारी संघ धरना प्रदर्शन में प्रांतीय महामंत्री राजेश बंजारी भी पहुंचे।
उन्होंने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा पूरे मामले का बारीकी से अवलोकन कर जांच रिपोर्ट को अधिकारी की कुंठित मानसिकता का प्रचारक है। हमेशा से विवाद में रहने वाले तथा पटवारी को प्रताड़ित करने वाले अधिकारी शशि चौधरी को तुरंत भूअभिलेख से हटकर किसी अन्य विभाग का प्रभार देकर उन्हें जिला से हटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी के द्वारा प्रांत स्तर उक्त मांग से राजस्व मंत्री को अवगत कराया जाएगा। पूरे प्रकरण की विधिवत जांच करवा जांच रिपोर्ट गलत पाए जाने पर जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
राजस्व पटवारी के हड़ताल पर चले जाने से राजस्व विभाग के काम ठप हो गए हैं। आज जिले के सभी तहसीलों में फरियादी भटकते देखे गए। यदि हड़ताल लंबे समय चला तो इससे हजारों फरियादियों के लिए परेशानी का सबक बन जाएगा, जो राजस्व विभाग में अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं।