छत्तीसघाटभारतमनोरंजनराजनीति

बना रहे है AC खरीदने का प्लेन, मात्र ₹3,000 खर्च कर घर लाएं रेंटल AC, इस ट्रिक से होगी हजारों रुपये की बचत…

Are you planning to buy AC? Spend only ₹3,000 and bring home a rental AC? This trick will save you thousands of rupees…

जैसे-जैसे जून की तारीख बढ़ती जा रही है, गर्मी भी और बढ़ती जा रही है. 40-42 डिग्री तापमान तो आम बात हो गई है. इस गर्मी में बचने का एक ही तरीका नज़र आता है कि एयर कंडीशनर AC की ठंडी हवा में बैठा जाए, लेकिन हर इंसान एसी नहीं खरीद सकता है, क्योंकि इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है.

कम कीमत में कैसे लें एसी का मजा
हालांकि, अब ऐसे लोग भी एसी की ठंडक का अनुभव ले सकते हैं, जो एसी को खरीद नहीं सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे कम खर्च करके एसी का मजा ले सकते हैं. दरअसल, अब आप एयर कंडीशनर को रेंट पर ले सकते हैं. आप हर महीने के हिसाब से कुछ पैसे खर्च करके एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस भीषण गर्मी से निपट सकते हैं.

एसी को रेंट पर लेने से आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. आपको इस एसी की सर्विसिंग नहीं करानी पड़ेगी और इसमें भी आपके पैसे की बजत होगी. इसके अलावा रेंट पर एसी लेने के लिए भी आपको बहुत सारे एसी का ऑप्शन मिलेगा, जिनमें से आप किसी भी एसी को चुन सकते हैं.

ये प्लेटफॉर्म्स हैं अच्छे विकल्प
इस वेबसाइट के जरिए आप एसी को रेंट पर ले सकते हैं. इस वेबसाइट का नाम Rentomojo है. इस वेबसाइट के जरिए आप एसी के साथ-साथ घर का बाकी फर्नीचर आइटम भी रेंट पर ले सकते है. इस ऐप की रेटिंग्स को देखा जाए तो भी इसको गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और इसको 10 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है. इस ऐप पर Voltas का 2 ton 3 star Convertible Inverter Split AC सिर्फ 3,204 रुपये की मंथली सब्सक्रिप्शन पर मिलता है. इसी के साथ ये कंपनी आपके प्रोडक्ट्स की रिपेयरिंग एंड मेंटेनेंस का ध्यान रखेगी.

इस लिस्ट में रेंट पर एसी देने वाली दूसरे प्लेटफॉर्म का नाम Fairent है. अगर आप चाहे तो यहां पर से भी AC, एप्लायंस और साथ ही फर्नीचर को भी रेंट पर ले सकते है. यहां पर Window AC और Split AC दोनों उपलब्ध होते हैं और आप अपनी ज़रुरत के हिसाब से इसे रेंट पर ले सकते है.

इसके अलावा अगर आप कूलर लेना चाहते हैं तो 35 लीटर के कूलर को आप सिर्फ 550 रुपये प्रति महीने रेंट देकर ले सकते है. यह आर्टिकल सिर्फ आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए है, अगर आप चाहे तो अपने घर के पास वाले रेंटल स्टोर या फिर किसी और प्लेटफार्म से भी एसी, कूलर या बाकी आइटम्स रेंट पर ले सकते है. हालांकि, किसी भी सामान को कहीं से भी रेंट पर लेने और इनस्टॉल करने से पहले उसे अच्छी तरह चेक जरूर कर लें.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button