पीएम मोदी ‘डिफाल्टर’ नेता प्रतिपक्ष महंत का आरोप, ऐसे लोगों को जूते से मारना चाहिए, जिन्होंने कठिन समय में कांग्रेस को छोड़ा

बिगुल
सक्ती. ‘सिर पर डंडे मारने’ और ‘चीन भेजने’ जैसे विवादित बयान से सियासी बवाल के बाद एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला किया हैं।
इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिफॉलटर कहा हैं और उन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया हैं। जाहिर हैं पहले दिए बयान से ही भाजपा-कांग्रेस के बीच तलवारें खींची हैं ऐसे में उनके इस नए बयान के बाद एक बार फिर दोनों पार्टियों के बीच घमासान मच सकता हैं।
डॉ महंत का दावा हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता पीएम मोदी को डिफॉलटर मानती हैं, इसलिए वह डिफॉलटर्स के बारें में बात नहीं करेंगे। बकौल डॉ महंत नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं। फिर वह रोजगार देने की बात हो या लोगों को 15 लाख रुपये देने की। पीएम मोदी ने अपने वादें पूरे नहीं किये हैं।
जानते चलें कि इसके पहले महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि हमें सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए. रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए. उन्होंने यह सारी बातें पीएम मोदी को लेकर कही. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद थे. अब इस बयान को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है.
कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं पर चरण दास महंत का गुस्सा फूटा. राजनांदगांव में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जूते से मारना चाहिए, जिन्होंने कठिन समय में कांग्रेस को छोड़ा. उनको कभी पार्टी में वापस नहीं लेना है. हमने ही ऐसे नेताओं को सिर में चढ़ा के रखा था.



