PM मोदी और शाह की कृपा से बेटा जेल में है’: भावुक हुए भूपेश बघेल, बोले- मिलने नहीं दिया गया,कैसे मनेगी दीवाली

बिगुल
आज पूरा देश-प्रदेश दीपावली मना रहा है। इस दौरान एक पिता की पीड़ा और वेदना देखने को मिली है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल काफी भावुक नजर आये। उन्होंने कहा कि बेटा जेल में है। उससे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। मुझे तो छोड़ो, मेरे परिवार, रिश्तेदार या करीबियों को भी बेटे चैतन्य बघेल से मिलने नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में कैसे दीवाली मनेगी?
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दो दशक पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बाबूजी को जेल भेजा था, लेकिन दीपावली के दिन उनसे मिलने की छूट मिल गई थी। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की कृपा से बेटा जेल में है। आज दीपावली है पर मुझे उससे मिलने की अनुमति नहीं है। बहरहाल, सबको दीपावली की शुभकामनाएं।
पूर्व सीएम बघेल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इसे “एक पिता की वेदना” बताते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। दो दशक पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बाबूजी को जेल भेजा था। पर दीवाली के दिन उनसे मिलने की छूट मिल गई थी।आज दीवाली है पर मुझे उससे मिलने की अनुमति नहीं है। बहरहाल, सबको दीवाली की शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि “मेरा बेटा जेल में है। जेल में भी ईद, दिवाली या होली जैसे त्योहारों पर उन्हें अपने रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति होती है। मुझे अपने बेटे से मिलने नहीं दिया जा रहा है। अन्य कैदियों के रिश्तेदारों को भी उनसे मिलने से रोका जा रहा है… कैदियों को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है…”
कांग्रेस ने साधा निशाना
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आज हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार के दिन भूपेश बघेल को अपने बेटे से मिलने से रोका गया। यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति और भावना के विपरीत है। भाजपा ने बदले की राजनीति की सारी सीमाएं पार कर दी हैं।



