बलौदाबाजार में पुलिस की दबंगई, शराब दुकान के बाहर खड़े युवक से की मारपीट, फिर FIR भी दर्ज

बिगुल
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से कोतवाली पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है. मामले में बताया जा रहा है कि शराब दुकान के बाहर खड़े एक युवक को पुलिस ने इतनी जोर से लात मारी कि उसके पीछे रखे पैकेट में रखी शराब की शीशी टूटकर कमर के निचले हिस्से में धंस गई. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका इलाज फिलहाल जिला अस्पताल बलौदाबाजार में चल रहा है.
पुलिस ने घायल युवक के खिलाफ दर्ज कर लिया मामला
जानकारी के अनुसार घायल युवक शासकीय कर्मचारी बताया जा रहा है, जो किसी स्कूल में पियून के पद पर कार्यरत है. मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि घायल युवक का इलाज कराने की बजाय पुलिस ने उसी के खिलाफ 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
इस घटना को लेकर प्रदेश युवक कांग्रेस में आक्रोश फैल गया है. युवा नेता शैलेंद्र बंजारे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर के बाहर गांधी की तस्वीर लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया और थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
24 घंटे में जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं, इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि अभी तक हमारे पास इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. मामले में यदि शिकायत मिलती है, तो 24 घंटे के भीतर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बलौदाबाजार पुलिस और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस सरकार में कानून का राज नहीं, बल्कि जंगलराज चल रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता पर अत्याचार कर रही है और सरकार चुप्पी साधे बैठी है.