छत्तीसघाटभारतमनोरंजन

थाना प्रभारी ढाबा संचालकों की ली आपात बैठक !सीसीटीवी लगाने दिए निर्देश शराब पिलाने बेचने पर होगी सख्त कार्यवाही

Police station in-charge took emergency meeting of dhaba operators! Instructions given to install CCTV, strict action will be taken against serving and selling liquor.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले में अवैध कार्यों पर लगाम लगाने अथक प्रयास किये जा रहे है। मुख्यमार्गों पर स्थित ढाबा, होटलों व रेस्टारेंट में अनिवार्यतः सीसीटीवी कैमरा लगाने व अवैध शराब बेचे जाने पर कड़ी कार्यवाही की जा रही कई मायने में यह प्रयास सफल भी होता दिख रहा है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू बी एस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी द्वारा कटघोरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ढाबा संचालकों की थाना परिसर में अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कटघोरा से बिलासपुर मार्ग, कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग तथा कटघोरा से कोरबा मार्ग पर स्थित ढाबा संचालक शामिल हुए।

थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने सभी ढाबा संचालकों से ढाबा में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के विषय मे जानकारी ली और सख्त निर्देश दिए कि जिस ढाबा में सीसीटीवी नही लगा है वो 30 मई तक अपने ढाबा में सीसीटीवी कैमरा लगवाए और कैमरा भीतर तथा मुख्यमार्ग की ओर विशेष तौर लगाएं,निर्धारित दिनांक तक सीसीटीवी कैमरा नही लगाया गया तो उक्त ढाबा संचालक पर कार्यवाही किये जाने की बात कही। बैठक में ढाबा में अवैध शराब बेचने व बिठा कर पिलाने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी। बैठक में थाना प्रभारी ने ढाबा संचालकों से कहा है कि वारदात रोकने की जितनी जिम्मेदारी पुलिस की है,उतनी ही ढाबा होटल या फिर दूसरे व्यवसाय से जुड़े लोगों की भी है। ऐसे में यदि उनके यहां कोई संदिग्ध गतिविधि हो तो पुलिस को इसकी समय से जानकारी दें ताकि बड़ी घटना होने से रोका जा सके।

बैठक में कटघोरा के काके ढाबा, अनूप ढाबा,तिवारी ढाबा,नायक ढाबा, ग्रीन वेज ढाबा,पंजाब ढाबा,पंजाब फैमिली ढाबा,बॉबी ढाबा,कंचन ढाबा के संचालक मौजूद रहे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button