पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब आनलाइन होगी, कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह का निर्देश

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब तक कई प्रयोग किए जा चुके हैं। वहीं अब एक बार फिर समय-सीमा के भीतर पोस्टमार्टम और रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही पोस्टमार्टम की माॅनीटरिंग ऑनलाइन करने के लिए पोर्टल बनाए जाने की रणनीति तैयार की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने चर्चा में कहा है कि, शवों का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द हो, इसके लिए एम्स हाॅस्पिटल में भी चौकी खोलने के निर्देश दिए है। इससे पोस्टमार्टम भी जल्द होगा। इसके बाद रिपोर्ट भी जल्द से जल्द प्राप्त हो सकेगी। माॅनीटरिंग के लिए ऑनलाइन पोस्टमार्टम सिस्टम तैयार किए जा रहे हैं।
इससे पोस्टमार्टम की सभी गतिविधियां ऑनलाइन पता चल सकेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी कर पोर्टल में जानकारी अपडेट करनी होगी। इससे नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। मेकाहारा में शवों का पोस्टमार्टम भी जल्द हो सकेगा। इसके लिए डाॅक्टर नियुक्त किए जाएंगे। क्या कुछ प्रशासन की तैयारी है।