राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची राजधानी, राज्यपाल विश्वभूषण, भूपेश बघेल, एजाज ढेबर ने किया स्वागत, मुर्मू ने भगवान जगतनाथ का लिया आर्शीवाद

बिगुल
रायपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच गई हैं. राष्ट्रपति के साथ उनकी बेटी इतिश्री भी पहुंची हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मेयर एजाज ढेबर ने राष्ट्रपति मुर्मू का स्वागत किया. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया.
यह पहला मौका है कि जब राष्ट्रपति अपनी बेटी के साथ किसी यूनिवर्सिटी और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर में आज जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल हुईं. इसके पश्चात वे विधान सभा रोड, सड्डू स्थित ब्रम्हकुमारी संस्थान के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी. अपराह्न में राष्ट्रपति मुर्मू महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी. रात्रि विश्राम राजभवन, रायपुर में होगा.
दूसरे दिन यानि 01 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर के गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. बिलासपुर से लौटने के बाद वे राजभवन, रायपुर में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी.
राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट पर राज्यपाल विश्व भूपषण हरिशचंदन रहे मौजूद। राष्ट्रपति प्रवास के पहले दिन जगन्नाथ मंदिर के आरती कार्यक्रम में होंगी शामिल। इस दौरान रायपुर और बिलासपुर के शहरों में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।