Press Conference : मुस्लिमों के खिलाफ नफरती बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी : जमाल सिदिदकी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बिगुल
रायपुर. जमाल सिदिदकी ने कहा है कि मुस्लिम समाज के प्रति नफरती बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी भले ही वे पार्टी से ही क्यों ना हों. सिदिदकी आज भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कह रहे थे.
उनसे पूछा गया था कि महाराष्ट्र के एक भाजपा विधायक ने अपने बयान में कहा है कि देश की मुस्लिम बस्तियां आतंकवादी केन्द्र हैं, क्या यह नफरती बयान नही है, इससे सहमति जताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिदिदकी ने कहा कि ऐसे बयानों से सामाजिक एकता को नुकसान पहुंचता है इसलिए कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. हालांकि पार्टी ने पहले ही इस पर संज्ञान लिया है परंतु सभी नेताओं को बयान देते समय संयम बरतना चाहिए.
श्री सिदिदकी ने कहा कि छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए कुछ भी योजनाएं लागू नही की और ना ही उन्हें कोई लाभ मिला. कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिम समाज को एक वोटबैंक के तौर पर देखा जबकि पीएम नरेन्द्र मोदी ने तीन तलाक जैसी बुराईयों को खत्म करने का कदम उठाया जिसका मुस्लिम समाज ने स्वागत किया है. इसके अलावा मोदीजी ने सबका साथ सबका विकास उददेश्य के साथ पीएम के तौर पर काम किया है और मुस्लिम समाज का दिल जीता है.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा, आयुष्मान भारत योजना की जगह डाक्टर खूबचंद बघेल के नाम से योजना शुरू की गई। इस योजना में कोई राशि नहीं बढ़ाई। भूपेश सरकार केंद्र की योजनाओं को अपनी योजना बताकर झूठी वाहवाही लूट रही है।
उन्होंने कहा कि यह केवल दिखावे और पोस्ट बार की सरकार है। इस सरकार को वापस भेजने का काम अल्पसंख्यक मोर्चा करेगा। एक तरफ मध्य प्रदेश की सरकार को देखें, जहां डबल इंजन की सरकार चल रही है। मध्य प्रदेश को चमन बनाने का काम किया जा रहा है और छत्तीसगढ़ पिछड़ता जा रहा है।
अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष ने बिरनपुर मामले पर कहा कि है सरकार का फेलियर है। दोषी तो दोषी होता है उनका कोई धर्म नहीं होता। कांग्रेस ने हमेशा नफरत की राजनीति का काम किया है। कांग्रेस ने बांटने का काम किया है। चुनाव में टिकट वितरण को लेकर जमाल सिद्दीकी ने कहा, भाजपा सर्वे के आधार पर टिकट देती है जिनके पास जनआधार होता है उनका कमल फूल देती है। एक देश है तो एक कानून होना चाहिए। समान नागरिक संहिता पर कहा जिस मुल्क हो उसे मुल्क से मोहब्बत करो।
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रभारी मोहम्मद सद्दाम, प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, मोर्चा प्रभारी सलीम राज, मोर्चा सह प्रभारी आरिफ खान और प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।