भंडाफोड़ : क्रिकेट सट्टा एप काण्ड का सरगना राहुल अग्रवाल गुंडा बदमाश की सूची में शामिल, महादेव सटटा एप की तरह चलाता था रैकेट

बिगुल
सक्ती. हाल ही में यहां फूटे क्रिकेट सट्टा एप के मालिक राहुल अग्रवाल को पुलिस ने गुंडा बदमाश की सूची में शामिल कर दिया है. राहुल अग्रवाल वही व्यक्ति है जिसको कुछ दिन पूर्व ही गुरु लाईव सट्टा ऐप के माध्यम से आईपीएल में सट्टा खेलाने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
जो कि यह ऐप का खुद मालिक है,जिससे अभी जांच में बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। राहुल अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में कई मामले होने के कारण इसे गुंडा बदमाश की सूची में शामिल किया गया है। पूर्व में आयकर विभाग के अधिकारी गगन गिरी गोस्वामी द्वारा सक्ती में अब तक की पहली एवम बड़ी कार्रवाई छत्तीसगढ़ के नामचीन सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी,जिसमें छः सटोरियों के खिलाफ सकती थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के लिए आयकर अधिकारी गगन गिरि गोस्वामी द्वारा पत्र लिखा गया था।
जिसमें से एक नाम राहुल अग्रवाल का था। यही कारण है कि पूर्व केंद्रीय एजेंसी ने जांच कर जिसमें बड़ा मामला का पर्दाफाश किया थ. अभी गुरु लाईव क्रिकेट सट्टा के ऐप के मालिक राहुल अग्रवाल का मामला भी महादेव सट्टा एप जैसा ही है। जिस तरह से ईडी,आयकर विभाग महादेव सट्टा एप मामले में कार्रवाई रही है, उसी तरह सक्तिं के गुरु लाईव क्रिकेट सट्टा एप में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी एवम आयकर को भी जांच सौंपी जानी चाहिए। जिनसे एक बड़े खुलासे की संभावना है।
राहुल अग्रवाल उसके साथियों से जो सट्टा से संबंधित डाटा एवम उपकरण जप्त हुए हैं,उसे केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के साथ साझा किए जाने महादेव सट्टा एप जैसे मामले का खुलासा होगा। पूर्व में राहुल अग्रवाल के खिलाफ मारपीट वर्ष 2019 से लगातार 01 प्रकरण, एक प्रकरण छेड़छाड़ का तथा 02 प्रकरण जुआ सटटा खेलने का अपराध सक्ती थाने में पंजीबद्ध किया गया है। बदमाश राहुल अग्रवाल एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ बार-बार चालानी कार्यवाही करने के बावजुद भी उसके अपराधिक कृत्यों में सुधार नहीं हो रहा है।
आरोपी राहुल के अपराधिक प्रवृत्ति को नियंत्रित करने के लिए उसे अभ्यासिक अपराधी गुण्डा सूची (भाग ब) में नाम शामिल किया जाकर लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। आदतन राहुल अग्रवाल पिता स्व० संतोष अग्रवाल को थाना सक्ती (छ.ग.) को पुलिस रेग्युलेशन के अध्याय 8 के खण्ड तीन-निगरानी, पैरा 855 के तहत अभ्यासिक अपराधी गुण्डा सूची (भाग ब) में नाम लाया जाकर लगातार निगरानी किये जाने का आदेश दिया गया है।