राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काम को सराहा, कहा : छत्तीसगढ़ में ही मिलता है धान का सबसे ज्यादा पैसा, भाजपा का काम नफरत फैलाना…
बिगुल
रायपुर :- राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के महासम्मेलन में शामिल होने सांसद राहुल गांधी नवा रायपुर के मेला ग्राउण्ड पहंचे हैं। इस दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, दीपक बैज मौजूद है। बता दें कि राजीव युवा मितान महासम्मेलन में पूरे छत्तीसगढ़ के युवा मितान नवा रायपुर में जुटे हैं। सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में जहां बीजेपी सरकार के खिलाफ निशाना साधा वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान सम्मेलन में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80, 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त किया जाता है।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का काम नफरत फैलाने का और हमारा कांग्रेस काम जोड़ने का है। हमारा काम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेने का है। कर्नाटक के हर गरीब व्यक्ति ने दम लगाकर कांग्रेस सरकार को जिताया है। बीजेपी और नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान के दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं। एक बड़े फाइनेंशियल न्यूज़पेपर में लिखा था कि अडानी जी के लिए नरेंद्र मोदी ने हजारों करोड़ रुपये बाहर भेजा और उसे पैसे को अडानी ने शेयर मार्केट में लगाकर शेयर खरीदे। सब कुछ एक व्यक्ति के हाथ में सौंपने की तैयारी है।रेलवे स्टेशन बेचा जा रहा है।
हमारी सरकार गरीबों की सरकार है हम देश नहीं बिकने देंगे। मोदी जी को बताना चाहिए वह अदाणी जी पर इंक्वायरी क्यों नहीं करवा रहे हैं। ऐसी क्या मजबूरी है हजारों करोड़ों रुपए हिंदुस्तान से बाहर गया, यह पैसा किसका था? यह अडानी जी का पैसा नहीं था प्रधानमंत्री जी इंक्वायरी नहीं करवाएंगे। भारत से बाहर हजारों करोड़ो रुपए जा रहे हैं। मोदी जी ने कहा था काला धन वापस आएगा, 15 लख रुपये बैंक अकाउंट में आएंगे। लेकिन क्या हुआ हजारों करोड़ हिंदुस्तान से बाहर जा रहा है। कोई इंक्वायरी नहीं किया जा रहा। धान पर हम इस देश में सबसे ज्यादा पैसा छत्तीसगढ़ में दे रहे हैं। हम जहां भी जाते हैं हम झूठे वादे नहीं करते। हमने धान पर भी समर्थन मूल्य के लिए वादा किया था।
हमने छत्तीसगढ़ में जो वायदे किये थे वो पूरे किये। किसानों को सही दाम दिये। कर्ज माफ किये। बिजली बिल हाफ कर दिया। छत्तीसगढ़ में किसानों को धान के लिए सही दाम दिया। आज आप सभी प्रदेशों को देख लीजिए, लिस्ट निकालिये, धान के लिए सबसे ज्यादा पैसा कहाँ मिलता है। जवाब मिलेगा छत्तीसगढ़। हमने साफ दिखा दिया कि पैसा है और किसानों के लिए हमने वायदा पूरा कर दिया। जहाँ भी हम जाते हैं वायदा निभाते हैं।
आज युवाओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां है। छत्तीसगढ़ को आपको आगे ले जाना है। इसलिए ही हमने राजीव युवा मितान क्लब आपके लिए बनाये हैं। 3 लाख युवाओं को हमने राजीव युवा मितान क्लब से जोड़ा है। हम आपके लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं। कुछ सालों में आपके बीच से ही एमएलए, प्रधान चुन कर आयें।
आदिवासी भाइयों के लिए हमने पेसा कानून लाया। आपके जमीन की रक्षा की। आदिवासी मतलब छत्तीसगढ़ के मालिक मतलब आपकी जमीन, जल, जंगल पर आपका अधिकार बने। आदिवासी युवा जो भी सपना देखना चाहे देखिए और उसे पूरा करें। बीजेपी का कहना है आप हिंदुस्तान के मालिक नहीं थे, आप जंगल में रहते थे और जंगल में रहना चाहिए। नफरत से और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता। हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती। जब सबको एक साथ लाया जाता है तो देश जुड़ता है।
कुछ साल पहले मैंने बघेल जी से एक बात कही, मैं जहाँ भी जाता हूँ तो युवाओं से पूछता हूँ कि आपकी सबसे बड़ी मुश्किल क्या है। वे बोलते हैं बेरोजगारी, मैंने श्री बघेल से कहा कि छत्तीसगढ़ में अलग अलग स्किल हैं। हर जिले में आप कुछ अलग सा बनाते हो। छोटे उद्यमियों को बैंक लिंकेज नहीं मिल पाता। मैंने मुख्यमंत्री बघेल से कहा कि आपका फोकस इन पर होना चाहिए। इसकी मार्केटिंग हो, मुझे खुशी है कि सीएम बघेल ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। छत्तीसगढ़ देश का केंद्र है। आपको देश का लाजिस्टिकल सेंटर बनना चाहिए। आप इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कीजिए ताकि छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान का लाजिस्टिक सेंटर बन पाये। आप दुनिया को छत्तीसगढ़ से जोड़िये। इससे छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट केवल भारत ही नहीं, दुनिया में भी जाएं। मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।
भारत जोड़ो यात्रा का यही लक्ष्य था। हम दिलों को जोड़ते हैं नफरत फैलाने का काम नहीं करते। मणिपुर में भी हमने दिलों को दिलों से जोड़ा। भारत जोड़ों यात्रा ने पूरे हिंदुस्तान को जोड़ने का काम किया है। हर धर्म हर जात हर भाषा को। आप सबसे पहले हिंदुस्तानी हो और आप सबको एक साथ मिलकर मोहब्बत के साथ इज्जत के साथ रहना है यही यात्रा का संदेश था।
पहली बार युवाओं का ऐसा मेला छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। राजीव युवा मितान क्लब को हर साल एक लाख रुपए दिया जा रहा है ताकि हमारे युवा साथी अपने गाँव की संस्कृति, खेलकूद और शासन की जानकारी भी वंचित वर्गों तक पहुँच पाए। ये दिन रात मेहनत करते हैं इन सब तक ये शासन की योजनाओं की जानकारी देते हैं। हमारा देश युवाओं का देश है। जब युवा शक्ति एकजुट होती है तो नई ऊर्जा आती है। आप सभी को ऊर्जा देने एवं दिशानिर्देश देने राहुल गांधी जी आये हैं।
पांच साल पहले जब राहुल गांधी जी आये थे तो उन्होंने कहा था कि ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे आम आदमी को लाभ हो, आदिवासियों को लाभ हो, किसानों को लाभ हो। हमने ऐसी योजनाएं बनाई जिससे लोगों को लाभ हुआ। किसानों को लाभ मिला। छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते। पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा हमारे साथ है। युवा राष्ट्र की संपत्ति है और इस ऊर्जा का सही उपयोग हमें करना है। हम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे हैं। हम लोगों को अधिकार संपन्न बनाते हैं। नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह जी तक जब तक हमें अवसर मिला, लोगों को ताकत देने का काम किया है।
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रसरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जो सरकार (केंद्र सरकार) है अडानी के लिए काम करती है। चुनाव आने वाला है। कांग्रेस को वोट दोगे तो गरीब, आदिवासी युवाओं , महिलाओं का भला होगा। कमल को वोट दोगे तो EVM से अडानी निकलेगा। कोयला खदानों पर गिद्ध निकाह उनकी है। उसको जाने नहीं दिया। अडानी और खदान के बीच यदि कोई खड़ा है तो वह कांग्रेस खड़ी है। कांग्रेस सरकार खड़ी है। छत्तीसगढ़ को लूटने नहीं देना है छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक संपदा आपकी संपदा है।
राजीव युवा मितान क्लब में बेहतर काम करने वाले 5 क्लबों का सम्मान
लोकसभा सांसद राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर एवं सरगुजा सम्भाग हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में बस्तर व सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वही राजीव युवा मितान क्लब में बेहतर काम करने वाले 5 क्लबों को शाल और श्रीफल देकर समान्नित किया गया।
गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के 14580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापित पदों के विरुद्ध 10834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में बस्तर व सरगुजा संभाग के लिए 12489 व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पदों में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया।