भारत

SBI ग्राहक बिना बैंक जाए ऐसे व्हाट्सऐप पर निपटाए अपने कई जरुरी काम

बिगुल

SBI के ग्राहकों के लिए राहतभरी खबर है। दरअसल अब उन्हें छोटे-मोटे काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। SBI ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग सर्विस शुरू कर दी है। ग्राहक अब मोबाइल से ही क्यूआर कोड को स्कैन करके व्हाट्सऐप के जरिए बैंकिंग सर्विसेज का फायदा उठा सकेंगे।

आइए इन सेर्विसेज के बारे में जानते हैं। (पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी)पेंशन स्लिपलोन की जानकारी और कई अन्य एसबीआई बैंकिंग सेवाएं व्हाट्सएप पर उपलब्ध हैं।पैसे जमा करने की जानकारीNRI सर्विसडेबिट कार्ड यूज करने की डिटेल्सATM और ब्रांच सर्च कर सकेंगे.

ऐप मेंकैसे करें SBI WhatsApp Banking service के लिए रजिस्टरबैंक अकाउंट को SBI Whatsapp Banking Service के साथ रजिस्टर करने के लिए ‘SMS WAREG A/C No) लिखकर (917208933148) अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेजना होगा। जब एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तो आप SBI की Whatsapp Service का इस्तेमाल कर सकेंगे।

अब Whatsapp पर (+909022690226) पर Hi भेज दें। ये पॉप अप मैसेज खुलेगा।इसके बाद आपको अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, De-Register Whatsapp Banking का ऑप्शन दिया जाएगा।अपना Account बैलेंस चेक करने के लिए 1 टाइप करना होगा और Mini Statement के लिए 2 टाइप करना होगा।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button