रेल रोको : कांग्रेस सभी जिलों में चलायेगी अभियान, पत्रकार वार्ता के लिए सुशील आनंद शुक्ला ने सभी जिलों में प्रभारी घोषित किए, देखिए पूरी सूची
बिगुल
रायपुर. केंद्र की मोदी सरकार, देश की सबसे विश्वसनीय यात्री रेल सुविधा को समाप्त करने का साजिश रच रही है। वर्षों से भारतीय रेल आम जनता का भरोसेमंद, सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करता था, जिसे मोदी सरकार ने रेलवे की विश्वसनीयता को खत्म करते हुये निजी हाथों में बेचने का षड़यंत्र कर रही है और आये दिन ट्रेनों के परिचालन को निरस्त कर रही है। वर्तमान में 24 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है जिससे छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने गंभीरता से लेते हुए राज्य के आम जनता की इस लड़ाई को चरणबद्ध रूप से आंदोलन के माध्यम से लड़ने का निर्णय लिया है :
09 सितंबर 2023 को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में पत्रकारवार्ता कर ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसके लिये प्रभारी नियुक्त किया है।
10, 11 और 12 सितंबर को पाम्पलेट-पोस्टर वितरण एवं चस्पा कार्यक्रम
13 सितंबर को प्रदेश के समस्त रेलवे स्टेशनों पर रेल रोको आंदोलन किया जायेगा, जहां पर रेलवे स्टेशन नहीं है वहां पर स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
9 सितंबर को ट्रेनों के परिचालन बंद किये जाने के विरोध में जिला स्तरीय पत्रकार वार्ता की जाएगी जिसके लिए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रभारियों की नियुक्ति् कर दी है. सूची के अनुसार, विधायक अरुण वोरा रायपुर में, आर.पी. सिंह बलौदाबाजार में, शैलेश नितिन त्रिवेदी गरियाबंद में, नितिन भंसाली महासमुंद में, ज्ञानेश शर्मा धमतरी में, किरणमयी नायक बालोद में, गिरीश देवांगन दुर्ग में, नीता लोधी बेमेतरा में, चंद्रशेखर शुक्ला राजनांदगांव में, जितेन्द्र मुदलियार मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में, श्रीकुमार मेनन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में, रूपेश दुबे कवर्धा में, शिशुपाल सोरी बस्तर-जगदलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे.
इसी तरह विमल सुराना सुकमा में, चंदन कश्यप नारायणपुर में, एम.आर. निषाद और हेमंत ध्रुव कोण्डागांव में, प्रवीण डोंगरे और जावेद खान बीजापुर में, शिल्पा देवांगन कांकेर में, करण सिंह देव दंतेवाड़ा में, राजेन्द्र तिवारी बिलासपुर में, अटल श्रीवास्तव गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में, वंदना राजपूत मुंगेली में, लालजीत सिंह राठिया कोरबा में, प्रमोद नायक जांजगीर-चांपा में, सुभाष धुप्पड़ और संजय देवांगन सक्ति में, अभयनारायण राय रायगढ़ में, सुरेंद्र शर्मा बिलाईगढ़-सारंगढ़ में, भानुप्रताप सिंह जशपुर में, खेलसाय सिंह सरगुजा में, बालकृष्ण पाठक सूरजपुर में, सफी अहमद बलरामपुर में, जे.पी. श्रीवास्तव कोरिया में, गुरप्रीत बाम्बरा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे