राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, पेंटिंग और नंदी शिल्प भेंट किया
बिगुल
राज्यसभा सांसद और हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनी सुश्री सरोज पांडे ने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तथा उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
सोशल मीडिया में इस मुलाकात का जिक्र करते हुए सुश्री पांडे ने कहा कि संगठन में नए दायित्व मिलने के बाद आज दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के गौरव प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलकर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया साथ ही दंतेवाड़ा की भाजपा कार्यकर्ता बहन उर्मिला तामो द्वारा बनाई मोदी जी का चित्र और बस्तर का शिल्प नंदी उन्हें भेंट स्वरूप दिया।
जानते चलें कि सरोज पांडे पहले पार्टी की महासचिव भी रह चुकी हैं। इसके बाद उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया था। उनके विरोधी और आलोचक कयास लगाने लगे थे कि सरोज पांडे की केंद्रीय भूमिका लगभग खत्म हो गई है क्योंकि उनकी जगह रमन सिंह के अलावा हाल ही में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बने विधायक धरमलाल कौशिक और विष्णु देव राय ने ले ली है लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के बड़े नेता भौंचक्क रह गए।
उन्होंने गामी विधानसभा चुनाव में सरोज पांडे के विधानसभा चुनाव भी लड़ने को अटकलें हैं हालांकि उन्होंने इसका कभी सार्वजनिक जिक्र नहीं किया है।
पीएम मोदी और सरोज पांडे की इस मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के वर्तमान राजनीतिक परिवेश को लेकर चर्चा अवश्य हुई होगी जिसका परिणाम भविष्य बताएगा मगर पीएम मोदी से हुई सरोज पांडे की मुलाकात से पार्टी में राज्य के बड़े नेताओं के पेट में बल पड़ सकते हैं।