Blog

छत्तीसगढ़ में खुला नकली नोटों का असली राज! तेलंगाना से जुड़े थे तार, इतने लाख फेक करेंसी ज़ब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिगुल
छत्तीसगढ़ के सक्ती ज़िले में पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तेलंगाना पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर सक्ती पुलिस ने 3 आरोपियों को धर-दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख सत्तर हज़ार रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया।

मिली जानकारी अनुसार, तेलंगाना राज्य के कामारेड्डी में नकली नोट खपाते हुए आरोपी सिद्ध गौड़ को गिरफ्तार किया गया था, तभी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। इस पूरे गिरोह में कोलकाता के सौरव डे, नारायण भगत और बिहार निवासी रसीद अहमद कंप्यूटर, कलर प्रिंटर और जेके एक्सल बॉन्ड पेपर के माध्यम से नकली नोट तैयार करते थे। ये आरोपी फेसबुक के ज़रिए मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में ऐसे लोगों की तलाश करते थे, जो नकली नोट खपाने में उनकी मदद कर सकें।

छत्तीसगढ़ में नकली नोट को खपाने के लिए इनकी मदद नंदलाल जांगड़े, छतराम आदित्य कर रहे थे। यह पूरी जानकारी तेलंगाना पुलिस ने सक्ती एसपी को दी, जिस पर तत्काल टीम गठित कर डभरा थाना क्षेत्र के नंदलाल जांगड़े, छतराम आदित्य को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे बिहार के रसीद अहमद से 40 हज़ार रुपए में 2 लाख नकली नोट खरीदकर लाए थे और नोट को खपाने के लिए अपने रिश्तेदार मनहरण को दे दिया था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को तेलंगाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button