Blog

खुलासा : किसानों को दिए गए 52 करोड़ के लोन में लाखों की गड़बड़ी, 18 अधिकारी करेंगे जांच, रायगढ़ जिले में समितियों और किसानों के मामले की होगी जांच

बिगुल
रायगढ़. जिले में समितियों और किसानों को वितरण किए गए लोन में लाखों की गड़बड़ी सामने आई है. अपेक्स बैंक और सहकारी समितियों के बीच यह लेनदेन हुआ था. इस लेनदेन में ही अनियमितता उजागर हुई है. अब इसकी जांच करने के लिए 18 अधिकारियों की तैनाती की गई है.

इनके द्वारा जब जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी तब इसमें कितने का गोलमाल हुआ इसकी जानकारी सामने आएगी. बताया गया कि बैंक को समितियों से जितनी राशि लेनी है, उसका एक तिहाई ही समिति को किसानों से लेना है. मतलब लोन बांटने और वसूली में काफी बड़ा अंतर आया है.

दरअसल, अपेक्स बैंक हर साल समिति को एक राशि लोन के लिए देती है. किसानों को लोन बांटने का काम समिति प्रबंधक और ऑपरेटर करते हैं. नकद और खाद-बीज के रूप में लोन दिया जाता है. लोन वसूलकर बैंक को लौटाना भी होता है. इसी तरह से अपेक्स बैंक और समिति के बीच संतुलन बना रहता है, लेकिन इस जिले में इस मामले में कुछ ज्यादा ही गड़बड़ियां सामने आई है. ऋण असंतुलन का आंकड़ा काफी बड़ा होने की बात कही जा रही है. अपेक्स बैंक के अधिकारियों की मनमानी और कार्रवाई न करने के कारण समितियों में ये गड़बड़ी होने की बात की बात कही जा रही है.

जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से साल 2022-23 में जिले की 49 समितियों में बैंक का शेष ऋण करीब 72.66 करोड़ था. जबकि समितियों का किसानों पर बकाया ऋण मात्र 15.52 करोड़ है. दोनों में अंतर 57.13 करोड़ है. इसी तरह 2023-24 में 52 समितियों पर बैंक का ऋण 134.10 करोड़ हो गया. वहीं दूसरी ओर समिति का सदस्य किसानों पर बकाया लोन 72.68 करोड़ हो गया. वर्ष 23-24 में अंतर ऋण असंतुलन 61.41 करोड़ हो गया. एक ही साल में ऋण भी दोगुना हो गया और असंतुलन भी चार करोड़ बढ़ गया. बैंकिंग के सारे नियम अपेक्स बैंक में दरकिनार कर काम चल रहा है.

रायगढ़ जिले के सात और सारंगढ़, बरमकेला मिलाकर 9 ब्लॉकों में इसकी जांच होगी. सभी ब्लॉक के लिए दो-दो अधिकारियों को जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें रायगढ़ में आरके आयाम, पुसौर जीपी गुप्ता, खरसिया रश्मि लाल, घरघोड़ा राजश्री उपाध्याय, धरमजयगढ़ आरके मेहर, तमनार एसके कंवर, लैलूंगा सुशीन सूर्यवंशी, बरमकेला केआर देवांगन और सारंगढ़ में आरपी कुरें को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन अधिकारियों के साथ एक-एक दल सहायक भी दिया गया है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button