छत्तीसघाट
राजीव भवन पहुंच रहे वरिष्ठ नेता, थोड़ी देर में शुरू होगी कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक
बिगुल
रायपुर :- छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद राजनीतिक पार्टियां लगातार अपने अपने उम्मदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। इसी क्रम में आज राजीव भवन में कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक शुरू होने वाली है।
बैठक सीएम भूपेश समेत प्रभारी कुमारी शैलाजा लेंगे। इस दौरान कई दिग्गज भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में टिकट दावेदारों के नाम पर मंथन होगा। आपको बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। जिसको लेकर आज ये बैठक बुलाई गई है।