50 रुपये को लेकर भिड़े दुकानदार और ग्राहक, बात हाथापाई से चाकू तक पहुंची, जानिए पूरा मामला

बिगुल
सतना जिले में एक साइकिल पंचर बनाने वाले पर ग्राहक ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना कोलगवा थाना क्षेत्र के पुरुसवानी मोहल्ले में हुई। भरत चौधरी नाम के दुकानदार ने अमन बसोर नाम के युवक की साइकिल का पंचर बनाया। काम के 50 रुपए मांगने पर अमन ने चाकू निकाल लिया और भरत पर हमला कर दिया। भरत बाल-बाल बच गया, उन्हें मामूली चोटें आईं। घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रविवार शाम को सतना जिले के कोलगवा थाना क्षेत्र के पुरुसवानी मोहल्ले में एक चौंकाने वाली घटना घटी। 54 वर्षीय भरत चौधरी अपने घर पर ही साइकिल पंचर की दुकान चलाते हैं। अमन नाम का एक युवक अपने दोस्तों के साथ साइकिल का पंचर बनवाने आया। भरत ने पंचर बना दिया और 50 रुपये मेहनताना मांगा।
मोलभाव पर अड़ा था अरोपी
अमन मेहनताना देने में आनाकानी करने लगा। उसने कहा कि वह सिर्फ 30 रुपये देगा। भरत 50 रुपये पर अड़ा रही। तभी नशे में धुत अमन ने चाकू निकाल लिया और भरत पर हमला कर दिया। भरत ने शोर मचाया तो उनकी पत्नी और आस-पास के लोग दौड़े आए। लोगों के बीच-बचाव से भरत की जान बच गई। उन्हें मामूली चोटें आईं।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अमन नशे में धुत है और भरत पर चाकू से हमला कर रहा है। भरत किसी तरह अपनी जान बचाते दिख रहे हैं। घटना के बाद अमन और उसके साथी भाग गए।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
भरत चौधरी ने कोलगवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं होना चिंताजनक है।