Social News: चित्रांशोत्सव 26 मई को, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे, भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव बने संयोजक

बिगुल
रायपुर. श्री चित्रगुप्त जयंती आयोजन समिति के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चित्रांश उत्सव 26 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा ।
चित्रगुप्त जयंती आयोजन समिति के संयोजक, भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने बताया की इस वर्ष चित्रगुप्त जयंती उत्सव के अवसर पर 14 मई को प्रदेश के कायस्थ जन चित्रगुप्त जी का पूजा अर्चना करने के पश्चात बाइक रैली का आयोजन किया है यह बाइक रैली न्यू शांति नगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर से गोंडवारा स्थित चित्रगुप्त मंदिर तक जावेगी ।
श्री चित्रगुप्त जयंती आयोजन समिति के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने बताया की चित्रांशोत्सव का मुख्य आयोजन 26 मई को मेडिकल कॉलेज हाल में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर चित्रगुप्त जी की शोभा यात्रा शहर में निकाली जाएगी साथ हीसामाजिक बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा ।समाज के उत्कृष्ट जनों का सम्मान भी किया जावेगा चित्रांश उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी उपस्थित रहेंगे ।
संयोजक संजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस संदर्भ में आज रविवार को कायस्थ समाज की महिलाओं की बड़ी बैठक संपन्न हुई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम स्वरूप दिया गया ।
बैठक में प्रमुख रूप से संयोजक संजय श्रीवास्तव, श्री राम प्रकाश श्रीवास्तव ,विट्ठल श्रीवास्तव प्रदीप वर्मा, प्रमोद खरे ,राजेश श्रीवास्तव ,वैभव श्रीवास्तव श्रीमती संध्या वर्मा ,मंगला श्रीवास्तव ,श्वेता श्रीवास्तव, डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव, रितु श्रीवास्तव, छाया खरे,अनुषा श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव कंचन श्रीवास्तव, सारिका वर्मा कनकलता वर्मा ,सुनीता श्रीवास्तव ,वर्षा वर्मा, अमृता श्रीवास्तव ,संध्या खरे एवं बड़ी संख्या में समाज की महिला उपस्थित थे ।