Blog
खास खबर : आइएएस ने आइपीएस को बनाया जीवनसंगिनी, सहायक कलेक्टर युवराज मरमत और आईपीएस पी मोनिका ने की कोर्ट मैरिज, कलेक्टर तारन सिन्हा ने दी शुभकामनाएं
बिगुल
रायपुर. रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी युवराज मरमट आज 2022 बैच के तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी. मोनिका के साथ सादगी पूर्ण तरीके से कोर्ट मैरिज कर परिणय सूत्र में बंधे.
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस मौके नव विवाहित अधिकारी युगल को बधाई व शुभकामनाएं दीं. सीईओ जिला पंचायत जितेंदर यादव ने भी नवदम्पत्ति को अपनी शुभकामनाएं दीं.
अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े ने विवाह प्रमाण पत्र सौंपा. इस मौके पर अपर कलेक्टर राजीव पांडेय, डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकार, स्टेनो टू कलेक्टर सूरज खर्रा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी शुभकामनाएं नव दंपत्ति को दीं.