Blog

खास खबर : उद्योगपति नवीन जिंदल ने जीता कुरूक्षेत्र, बीजेपी की टिकट पर जीता सांसद का चुनाव, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे

ऐसे में वर्ष 2024 की 18वीं लोकसभा का चुनाव कई मायनों से भाजपा के नवीन जिंदल और कुरुक्षेत्र के लोगों के लिए खास बन गया है। दरअसल नवीन जिंदल वर्ष 2004 में इनेलो के अभय सिंह चौटाला को 160190 मतों के अंतर से हराकर सांसद बने थे। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2009 में इनेलो के अशोक अरोड़ा को 118729 मतों के अंतर से हराया था और लगातार दूसरी बार सांसद बने थे।

हालांकि वर्ष 2014 में वह तीसरी बार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़े, लेकिन उस समय भाजपा के राजकुमार सैनी ने जीत दर्ज की थी और नवीन जिंदल तीसरी नंबर पर आए थे। मगर बात करें तो पहले कैलाशो सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर वर्ष 1998 और 1999 में लगातार दो बार सांसद बन चुकी हैं। इसी तरह गुलजारी लाल नंदा भी 1967 और 1971 में दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं। हालांकि उस समय यह कैथल लोकसभा सीट हुआ करती थी।

जानते चलें कि सांसद नवीन जिंदल का छत्तीसगढ़ से गहरा लगाव है. वे रायगढ़ से जेएसपीएल उद्योग समूह, विश्वविदयालय और सेवा संस्थान संचालित करते हैं. राज्य के विधानसभा चुनावों में और लोकसभा चुनावों में उनकी अहम भूमिका होती है. श्री जिंदल आठ महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे जिसके बाद भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button