खास खबर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष रायपुर पहुंचे, जारी हो सकती है सूची
बिगुल
रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे गए हैं. उनके साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी साथ थे. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आदर सतकार के साथ उनका स्वागत किय
गृह मंत्री एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हुए, जहां प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से वे सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हो गए.
सूत्रों के मुताबिक तीनों नेता बीजेपी कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक लेंगे। बताया गया है कि अमित शाह प्रत्याशियों के नामों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के अलावा तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम को देखें तो दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लंच करेंगे शाह. दोपहर 2.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक लेंगे. शाम 7.00 बजे से 7.30 बजे तक डिनर करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. शाम 7.30 बजे बायरोड से एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना. शाम 7.40 बजे अमित शाह एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 7.45 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.