Breaking : राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, भाजपा सरकार ने 19 हजार करोड़ की राशि रोकी, फिर भी कांग्रेस देगी 1500 रूपये पेंशन
बिगुल
रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा की नीतियों पर हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं की तारीफ की. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी उपस्थित थे.
रैली में उपस्थित हजारों कृषक सह श्रमिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा कहती है कि महिलाओं का सबसे ज्यादा सम्मान हमने किया लेकिन देश जानता है कि इसकी शुरूआत कांग्रेस पार्टी ने की. कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष सरोजिनी नायडू, पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पहली लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को कांग्रेस ने ही बनाया. अब हमारी नकल भाजपा कर रही है.
हाथी के दांत खाने के कुछ दिखाने के कुछ.
उन्होंने सवाल उठाया कि नई संसद के उदघाटन में राष्ट्रपति को क्यों नही बुलाया गया. क्या से प्रेसिडेंट आफ इंडिया का अपमान नही है. क्या ये महिला शक्ति का अपमान नही है. उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि वह कितना भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस को प्रताड़ित, अपमानित कर ले, दुबारा सत्ता में नही आ सकती. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि डरेंगे तो मरेंगे इसलिए डरना नही. आप निडर होकर सरकार का साथ दीजिए. कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मजबूत कीजिए क्योंकि वे अच्छी नीयत से काम कर रहे हैं.
कृषक सह श्रमिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री खड़गे ने केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 19 हजार करोड़ रूपये बाकी हैं न्यू पेंशन योजना के. केन्द्र सरकार ने नही दिए हैं नतीजन पेंशन रूकी पड़ी है. मनरेगा का, जीएसटी का भी पैसा मोदी सरकार ने रोक रखा है नतीजन आमजनों को फायदा नही मिल रहा. जनता इसका बदला चुनाव में जरूर लेगी. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से हिन्दी माध्यम के भी आत्मानंद स्कूल शुरू करने का सुझाव दिया ताकि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का विजय अभियान जारी रहे. छत्तीसगढ़ में भरोसे की कांग्रेस सरकार है. ‘न्याय’ के शासन से, सबके सपने साकार हुए हैं.
बाद में बात करते रहना
अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जब भाषण दे रहे थे तो वे बार बार मंच की ओर मुखातिब हो रहे थे. इस दौरान कुछ नेता आपस में बात करते दिखे तो खड़गे ने कहा कि बाद में बात करते रहना. संभवत: खड़गे को डिस्टर्ब हो रहा था इसलिए उन्होंने यह सुझाव दिया.
इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान करते हुए कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में 24.52 लाख किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की. नतीजन 60 वर्ष पूरे कर चुके श्रमिकों को 1500 रुपए की पेंशन आजीवन मिलेगी. इस मौके पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 266 करोड़ रुपए के 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया. इनमें 176 करोड़ रुपए के 150 कार्यों का लोकार्पण और 90 करोड़ रुपए की राशि के 114 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. इतना ही नहीं 10 साल पंजीकृत रहे और 60 वर्ष पूरी कर चुके श्रमिकों को जीवन पर्यन्त 1500 रुपए पेंशन देने का भी ऐलान किया गया है.
सम्मेलन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत प्रदेश के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों को उनके बैंक खातों में 1895 करोड़ रुपए और गोधन न्याय योजना के 65 हजार गोबर विक्रेताओं को 5 करोड़ 16 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई. इसे मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अंतरित की जाने वाली राशि बढ़कर 23 हजार 893 करोड़ रुपए और गोधन न्याय योजना में अंतरित की जाने वाली राशि बढ़कर 507.14 करोड़ रुपए हो गई है. इसके अलावा 33 हजार 642 गन्ना उत्पादक किसानों को 57 करोड़ 18 लाख रुपए प्रोत्साहक राशि भी दी गई.