सोशल मीडिया फोटो भेजकर होती थी डील, पुलिस ने तीन लड़कियाें को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार
बिगुल
उत्तरप्रदेश :- एक होटल में जिस्म का बाजार सजा हुआ था. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से यूपी की देवरिया की रहने वाली तीन पीड़ित लड़कियों को छुड़ाया.
पूरा मामला देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि इस धंधे को चला रही महिलाएं ग्राहक को सोशल मीडिया के माध्यम से पहले कॉलगर्ल की फोटो भेजती हैं. इसके बाद कॉलगर्ल के दाम बताए जाते हैं. कॉलगर्ल का चयन होने के बाद ग्राहक से एडवांस में पैसे ले लिए जाते हैं. उसके बाद कॉलगर्ल को भेजा जात रायवाला क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस टीम ने रायवाला बाजार स्थित बिष्ट रेस्टोरेंट में छापा मारा. इस कार्रवाई में जिस्मफरोशी का कारोबार चलाने वाले चमोली निवासी आनंद को पकड़ा.