सीएम शिवराज का कड़ा जवाब: बोले- सनातन का विरोध करने वालों का होगा राजनीतिक अंत
बिगुल
भोपाल :- जन्माष्टमी के मौके पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के बरखेड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे और पूजन अर्चन किया। सीएम के साथ अन्य नेता भी मौजूद थे। बता दें कि यहां राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं को सोने के वस्त्र पहनाए गए हैं।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। सीएम ने कहा कि कन्हैया थे, कन्हैया हैं, कन्हैया सनातन हैं.. कन्हैया आते रहे हैं, आ रहे हैं और आते रहेंगे। ना उनका आदि है ना अंत है, जो सनातन का विरोध कर रहे हैं, उनका जरूर राजनीतिक अंत होगा। दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म कोरोना, डेंगू और मलेरिया जैसा है। इसे ऐसे ही खत्म कर देना चाहिए, जिस तरीके से इन बीमारियों को खत्म किया गया है।