बाजार में सब्स्क्रिप्शन के टाटा ग्रुप के आईपीओ की एंट्री, निवेशकों से अच्छा रिस्पांस…

बिगुल
मुंबई :- टाटा ग्रुप की सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ आज निवेशकों के लिए खुलेगा. टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी है. टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की भी हिस्सेदारी है.टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज था. टाटा ग्रुप का आईपीओ लगभग दो दशकों के बाद आया है. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या उन्हें इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं.
टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 22 नवंबर 2023 को खुलेगा और 24 नवंबर 2023 को बंद होगा. इसका मतलब है कि निवेशक इस शुक्रवार तक ही कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं. टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये तय किया गया है. 5 दिसंबर 2023 को स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया जाएगा. टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को एंकर निवेशकों के लिए खुला. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी का आईपीओ ऑफर बिक्री के लिए है. कंपनी इस IPO से 3042 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
एंकर बुक में गोल्डमैन सैक्स, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, बीएनपी पारिबा फंड्स, प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी, एचएसबीसी ग्लोबल, फ्लोरिडा रिटायरमेंट सिस्टम, ओकट्री इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड, ब्रिंकर कैपिटल डेस्टिनेशन ट्रस्ट, ग्रेट ईस्टर्न लाइफ- सिंगापुर लाइफ इंश्योरेंस फंड, आरबीसी एशिया पैसिफिक शामिल हैं. – जापान इक्विटी फंड जैसे वैश्विक निवेशकों ने भाग लिया. कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 30 शेयरों का रखा गया है. इसका मतलब है कि निवेशक कम से कम 15,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं.
टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO में निवेश करें या नहीं
निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या उन्हें टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं. ऐसे में कई विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि निवेशकों को इस कंपनी के आईपीओ में जरूर निवेश करना चाहिए. भविष्य में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन बेहतरीन रहने वाला है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा टेक्नोलॉजीज अब एयरोस्पेस सेक्टर में विस्तार करने की योजना बना रही है.