फर्नीचर व्यवसायी के घर से सागौन, साल की लकड़ियां बरामद, चार ग्रामीणों के घर छापामार कार्रवाई
![](https://thebigul.com/wp-content/uploads/2024/06/Naxli01.jpeg)
बिगुल
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर. वनपरिक्षेत्र बिहारपुर के ग्राम उजियारपुर में फर्नीचर व्यवसायी के घर सहित 4 ग्रामीणों के घर छापामार कार्रवाई में कई लकड़ियां बरामद की गई है.
छापामार कार्रवाई में साल वृक्ष के 40 चिरान और सागौन के 4 चिरान बरामद किए गए. फॉरेस्ट टीम बरामद लकड़ी का मेजरमेंट करने में जुटी है. फर्नीचर व्यापारी के जंगल से अवैध तरीके से लकड़ी काटकर फर्नीचर बनाने की शिकायत पर कार्रवाई की गई. फर्नीचर मार्ट भी सील करने की बात डीएफओ मनीष कश्यप ने कही.
दूसरी ओर तेंदूपत्ता जिसे हरा सोना भी कहते है, छग में वनक्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के आय का प्रमुख साधन है । इस वर्ष छग शासन द्वारा तेंदूपत्ता का खरीदी दर 4000 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 प्रति मानक बोरा किया गया ।जिसके कारण ग्रामीणजन अधिक उत्साह और मेहनत से तेन्दूपत्ता संग्रहण कर फड़ों में विक्रय किये है । संपूर्ण छग राज्य में इस वर्ष 954 लॉट के माध्यम से तेन्दूपत्ता संग्रहण के लिए अग्रिम निर्वतन कर क्रेता नियुक्ति किया गया । इस वर्ष 16 लाख 72 हज़ार मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण लक्ष्य के विरू़द्व 15 लाख 36 हज़ार मानक बोरा संग्रहण किया गया, जो लक्ष्य का 92 प्रतिशत है । तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य में छग के 12 लाख संग्राहक परिवारों को राशि रूपये 845 करोड़ का भुगतान पेमेंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। इस तारतम्य में छ.ग. के 30 वनमंडल में से मात्र 6 वनमण्डल द्वारा लक्ष्य का 100 प्रतिशत तेन्दूपत्ता संग्रहण किया गया। जिसमें से मनेन्द्रगढ़ वनमंडल एक है।