ब्रेकिंग : डीएसपी बलात्कार का आरोप लगने के बाद फरार, पीड़ित युवती ने दर्ज कराई एफआईआर, शादीशुदा होने के बावजूद शादी का झांसा देकर रेप की शिकायत

बिगुल
डीएसपी विनोद मिंज के खिलाफ 21 वर्षीय युवती ने रेप का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि विनोद मिंज ने शादीशुदा होने के बावजूद शादी का झांसा दिया, फिर शारीरिक संबंध बनाए।
इधर डीएसपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(3), 69 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सूचना मिलते ही डीएसपी फरार हो गया है।
आरोप है कि विनोद मिंज ने शादीशुदा होने के बावजूद शादी का झांसा दिया, फिर शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी से मुकर गया। यह मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है। डीएसपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(3), 69 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
मिली जानकारी अनुसार, जामुल थाना इलाके की रहने वाले 21 साल की युवती ने बताया कि, डीएसपी से साल 2024 में उसकी मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। डीएसपी ने खुद को कुंवारा बताकर शादी के लिए प्रपोज किया। जब युवती ने शादी के लिए हामी भर दी, तो डीएसपी उसे साथ ले गए। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा करते रहे।
युवती ने आरोप लगाया है कि, कुछ समय बाद युवती ने शादी को लेकर बातें की तो वे बातों को काटने लगे। युवती को शक हुआ तो उसने DSP के बारे में पता लगाया। इसी बीच युवती को विनोद के शादीशुदा होने की जानकारी मिली। साथ ही उसके दो बच्चे भी हैं। जब उसे डीएसपी के शादीशुदा होने की बात पता चली, तब वो उसके पास गई।
इस पर दोनों का विवाद हो गया। डीएसपी ने उससे गाली-गलौज और मारपीट भी की। कहा कि, वो बहुत पावरफुल है। यदि शिकायत की तो उसे जान से मरवा देगा। युवती ने फिर थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।