छत्तीसघाट

कलेक्टर ने किया कुरूषनार कुकुरनाला में बने स्टाफ डेम और नंदीपारा के प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण

बिगुल

नारायणपुर :- कलेक्टर अजीत वसंत ने आज ओरछा विकासखंड के ग्राम कुरूषनार के कुकुरनाला में बने स्टाफ डेम और नदीपारा के प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षक किया। उन्होंने कुकुरनाला स्टॉप डेम के पास पर्यटन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर वसंत ने एसडीएम ओरछा को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में पगोड़ा, पार्किंग और सीटिंग बनाया जाए, जिससे पर्यटकों को सुविधा मिल सके।

निरीक्षण के दौरान सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत के सचिव संजय यादव हमेशा अनुपस्थित रहते हैं, जिसे कलेक्टर ने जनपद सीईओ ओरछा को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। सरपंच ने बताया कि कुकुरनाला में स्टॉप डेम बनने से नदीपारा और जामपारा के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। नाला में स्टॉप डेम नहीं बनने से पहले वहां के लोगों को बरसात के दिनों में नारायणपुर मुख्यालय आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।

कलेक्टर ने स्टॉप डेम से लगभग तीन सौ मीटर पैदल चलकर नदीपारा पहुंचकर प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक शाला नदीपरा में 31 बच्चे दर्ज हैं, जिनमें से बहुत कम बच्चे उपस्थित पाए। कलेक्टर ने बच्चों से मध्यान्ह भोजन संबंधी जानकारी ली तथा मध्यान्ह भोजन बनाने वाले को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को सप्ताह में कम से कम दो दिवस सब्जी बनाकर खिलाएं।

गांव में कुछ न कुछ सब्जी मिलता है, जैसे लौकी, करेला, पपीता, भिंडी, बरबटी इत्यादि विभिन्न प्रकार के भाजिया मिलती है, उसे जरूर बच्चों को खिलाएं। निरीक्षण के दौरान सरपंच को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत निरीक्षण करें ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ ओरछा को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से जानकारी लेकर नदीपारा में बनाई जा रही आंगनबाड़ी केंद्र का जानकारी ले। निरीक्षण के दौरान सरपंच कुरुषनार कामली पोटाई एसडीएम और प्रदीप वैद्य, जनपद सीईओ ओरछा सुमित बघेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button