Blog

मुआवजा : साय सरकार ने दिए किसानों के नुकसान की भरपाई के आदेश


बिगुल
रायपुर. प्रदेश में बीते दो दिनों से हुई बेमौसम बारिश से हुए किसानों के साथ आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने कलेक्टरों को पत्र लिखा है

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मार्च महीने में असमायिक वर्षा, आंधी-तूफान, ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली के कारण जन-धन के साथ खड़ी फसलों को भी क्षति हुई होगी. प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि, मकान क्षति, पशुहानि तथा फसल क्षति की भरपाई के लिए प्रभावित व्यक्तियों को नियमानुसार सहायता राशि की भुगतान करने की कार्यवाही करें.

जशपुर में ओलावृष्टि से किसानों की फसल हुई चौपट

दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद बुधवार को जशपुर में जमकर ओलावृष्टि हुई. भारी वोलावृष्टि से किसानाें की फसलाें काे भारी नुकसान हुआ है. फलोद्यान, दलहन, सब्जी के किसानों खासा नुकसान हुआ है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बदले मौसम की वजह से कई जगह आंधी-तूफान से साथ भारी बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हो रही है. जिसके चलते फसलों को नुकसान हो रहा है. जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

बलरामपुर और धमतरी में ओलावृष्टि हुई. जिसमें बलरामपुर जिले में अचानक मौसम बिगड़ने से तूफान के साथ जमकर ओले बरसे. लगभग आधे घंटे तक बारिश और ओला गिरने से मौसम ठंडा हो गया है. बेमौसम बारिश से गेंहू, सरसों और सब्जियों की खेती पर बुरा असर पड़ सकता है.

इसके अलावा धमतरी के माडम सिल्ली इलाके के 6 गांवों में अति ओलावृष्टि हुई. इलाके में लगाई गई धान और सब्जी की सारी फसल बर्बाद हो चुकी है. आम, पपीता के पेड़ों पर कुछ बचा नहीं है. बर्फ के इतने बड़े-बड़े गोले बरसे है कि बड़ी संख्या में पक्षी और गिलहरी इनकी चपेट में आकर मर गए हैं. अब क्षेत्र के ग्रामीण प्रशासन से मुआवजा मांग रहे हैं.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button