दुकानदार को सिगरेट का पैसा मांगना पड़ा भारी, बदमाश ने बेरहमी से पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिगुल
छत्तीसगढ़ :- रायपुर में बदमाश ने एक दुकानदार के साथ बेरहमी से मारपीट की है. इसके साथ बदमाश ने दुकानदार को घसीटते हुए नाली में फेंकने की कोशिश की. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. ये वीडियो सोसल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित का नाम भुवनेश्वर साहू है. पीड़ित ने इस मामले में रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में बदमाश के खिलाफ शिकायत की है.
दरअसल, 49 साल के भुनेश्वर साहू रायपुर के सुंदर नगर के रहने वाले है. कुशालपुर में एक हॉस्पिटल के बाहर चाय और डेली नीड्स की दुकान चलाते है. इसी दुकान से उनका जीवन यापन चलता है. लेकिन 18 मई की रात 9:40 बजे के आस पास भुनेश्वर साहू दुकान खोलकर बैठे थे. इसी बीच दो लोग अपनी बाइक से दुकान पहुंचे. भुनेश्वर से सिगरेट मांगी और जाने लगे. तब भुनेश्वर साहू ने उनसे पैसे मांगे. इस पर उनमें से एक बदमाश ने भुनेश्वर साहू से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट का वीडियो दुकान के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दुकान से एक बदमाश भुनेश्वर को घसीटते हुए बाहर निकलता है. उससे पूरी ताकत से मुक्का मारता है. पत्थर से मारने की कोशिश करता है. इससे भुनेश्वर जमीन में गिर जाते हैं.
बदमाश इतने में नहीं रुकता. बदमाश ने लात मारते हुए उनको सड़क किनारे नाली में ङी फेंकने की कोशिश की. आस पास चहल पहल थी लोग तमाशा देख रहे थे, लेकिन किसी ने बदमाशों को रोकने कोशिश नहीं की. फिर भुनेश्वर खुद को बचाते हुए दुकान ऐसे ही छोड़कर वहां से भाग निकले. इस मारपीट का वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसके देखते हुए पुलिस भी एक्शन में आ गई. पुलिस 24 घंटे के भीतर 37 साल के आरोपी रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद रायपुर पुलिस ने आरोपी को भुनेश्वर साहू के पास ले गए. तब रमेश ने पैर पकड़कर भुनेश्वर से माफी मांगी है. पुलिस के इस एक्शन का भी वीडियो वायरल हो रहा है.