इस बीजेपी विधायक ने अपने पद और पार्टी से दिया इस्तीफा,दूसरी पार्टी में शामिल होने की आशंका…..
बिगुल
भोपाल :- नारायण त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को इस्तीफा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को त्यागपत्र भेजा है। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि अलग पार्टी बनाकर सुर्खियों में आए त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल होंगे। नारायण त्रिपाठी ने अपनी विधायकी का सफर समाजवादी पार्टी से शुरू किया था। फिर वह कांग्रेस में शामिल हो गए और दूसरी बार विधायक बने। इसके बाद उन्होंने 2015 में बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
फिर 2018 के विधानसभा चुनाव में वह फिर से बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे। विधायक त्रिपाठी पिछले 2-3 सालों से लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे और अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला बोल रहे थे। इस चुनाव में बीजेपी ने नारायण त्रिपाठी का टिकट काटकर श्रीकांत चतुर्वेदी को मैहर से टिकट दिया है।