छत्तीसघाट
विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता है ये शख्स, नामांकन भरने पहुंचा था लेकिन…
रायपुर :- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। उम्मीदवार बड़ी संख्या में नामांकन भरने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। इसी बीच आज नामांकन प्रक्रिया के दौरान अनोखा मामला देखने को मिला है. दरअसल, आज रायपुर विधानसभा के लिए उम्मीदवार शंकरंचद हरचंदानी ने नामांकन भरने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे।
इस दौरान निर्वाचन कर्मचारियों ने उन्हें फार्म भरने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि शंकरचंद हरचंदानी ने 10-10 रू के एक हजार सिक्के लेकर नामांकन के लिए पहुंचा था। ये देखते ही उन्हें फार्म भरने से मना कर दिया। जिसके बाद वे नाराज होकर धरने पर बैठ गए।