तीन दिन और तीन मौतें, तीनों युवकों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, दो की नहीं हुई अभी तक पहचान

बिगुल
बीते तीन दिनों में तीन युवकों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस ने जहां एक युवक की शिनाख्त कर ली थी। वहीं दो की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है पहली घटना परपा थाना क्षेत्र की है, जहां तीन दिन पहले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव को पीएम के लिए मेकाज तो ले आई, लेकिन अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं पुलिस को मृतक के पास से कोई भी दस्तावेज या फिर फोन बरामद न होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं एक अन्य घटना बोधघाट थाना क्षेत्र की है, जहां निर्मल विद्यालय के पीछे रहने वाले नवजीत हलधर 35 वर्ष ने पारिवारिक कारणों के चलते लामनी और करकापाल के बीच रेलवे ट्रैक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, घटना के बाद पुलिस ने शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
वहीं तीसरी घटना कोड़ेनार थाना क्षेत्र की है, जहां एक 55 वर्षीय बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली, घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाने के साथ ही मृतक के परिजनों की तलाश में जुट गए हैं।