टॉपर : नीट एग्जाम में गौरव अग्रवाल ने किया टॉप, नीट यूजी परीक्षा में हासिल की 341वीं रैंक, डॉक्टर बनना चाहते हैं गौरव
बिगुल
रायपुर. नीट यूजी परीक्षा में छत्तीसगढ के जांजगीर के गौरव अग्रवाल ने टॉप किया है. उनकी आल इंडिया में 341वीं रैंक आई है तथा छत्तीसगढ़ में नंबर वन रैंक हासिल की है.
जानते चलें कि गौरव अग्रवाल जांजगीर के निवासी हैं. उनके पिता दीपक अग्रवाल व्यवसायी हैं जबकि माता ज्योति अग्रवाल गृहिणी हैं. हमारे संवाददाता से बात करते हुए होनहार गौरव अग्रवाल ने बताया कि नीट यूजी परीक्षा में 720 में से 711 अंक मिले हैं. दो साल की कड़ी मेहनत के बाद यह परिणाम मिला.
उन्होंने कहा कि 11वीं और 12वीं में कोचिंग भी की. टारगेट तय किया और रोज उसे पूरा करते थे. वे प्रतिदिन 10 घण्टे तक पढ़ाई करते थे. घर वालों का भी उन्हें पूरा सपोर्ट मिला. उन्होंने मुझे डिस्टर्ब नही किया. मां—पिता ने मोटिवेट भी किया. गौरव इतने मेधावी हैं कि उन्हें नीट परीक्षा में केमेस्ट्री, बायोलाजी और फिजिक्स में 99 प्रतिशत अंक हासिल हुए.
उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी. सिर्फ पढ़ाई पर ही फोकस रखा. व्हाटसअप का उपयोग भी सिर्फ पढ़ाई के लिए ही किया. वे डॉक्टर बनना चाहते हैं क्योंकि यह उनके दादा का सपना था. गौरव ने सूत्र बताया कि जितने ज्यादा न्यूमेरिकल्स सॉल्व करेंगे उतना टाइम बचेगा.