Blog
कांग्रेस के जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण आज रायपुर में
बिगुल
बिलासपुर. कांग्रेस के जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर 17 जून को रायपुर में रखा गया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह प्रशिक्षण शिविर रखा गया है।
इसके बाद विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण होगा। जिले में जिन सीटों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है, वहां पहले प्रशिक्षण होगा।
18 जून को कोटा व बिल्हा तो 19 जून को मस्तूरी और बेलतरा विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर रखा गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि कोटा विधानसभा में 265 बूथ हैं जिसमें से 62 बूथ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आते हैं। इसी प्रकार बिल्हा विधानसभा में 315 बूथ है जिनमें से 118 बूथ मुंगेली जिले में आते हैं।