ट्रक एसोसिएशन ने श्री सीमेंट के खिलाफ खोला मोर्चा, परिवहन बंद करने की दी चेतावनी

बिगुल
बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के सीमेंट परिवहन संघ ने बलौदाबाजार जिला स्थित श्री सीमेंट के विरुद्ध मोर्चा खोला है. साथ ही कंपनी को 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है.
इस मामले में परिवहन ने एक संघ ने शर्त रखी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं ही तो वाहन खड़ा कर वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।इस मामले पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंजय शुक्ला ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि क्लिंकर परिवहन को लेकर श्री सीमेंट से 1850 रुपए के प्रतिटन की दर से एक समझौता हुआ हैं. जिसके बाद वह अपने वादे से मुकर गया हैं, और एक डंपिंग यार्ड खोलकर उन्होंने परिवहन संघ के सारे काम दिल्ली के टांसपोर्ट कंपनी को सौंप दिया। जिससे छत्तीसगढ़ के ट्रक व्यवसायियों की समस्या बढ़ गई हैं.
इसके बीच हुआ था समझौता
इसके साथ ही संघ के प्रदेश अध्यक्ष शुक्ला ने आगे कहा कि कंपनी के कार्य को देखते हुए उन्हें 48 घंटे का एक अल्टीमेटम दिया है. मांग पूरी नहीं होने पर परिवहन संघ का वाहन खड़ा कर हम कलेक्टर को अपना ज्ञापन सौंप देंगे। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी परिवहन संघ ने एक बार हड़ताल किया था.जिसमें परिवहन संघ और सीमेंट संयंत्र ने समझौता किया था.वहीं इस बीच फिर से इस नियम का उलंघन हुआ है. ऐसे में परिवहन संघ अब फिर से हड़ताल किया हैं. बता दें कि हड़ताल के दौरान संघ के पदाधिकारियों के अलावा बलौदाबाजार के ट्रक एसोसिएशन के सदस्य भी यहां पर शामिल हुए थे.