दो नक्सलियों की मौत, महिला नक्सली भी गिरफतार
बिगुल
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले में एक बार फिर से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. यह एक बड़ी मुठभेड़ बताई जा रही है पर अभी भी जारी है. मुठभेड़ में दो नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. जिसमें बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इस मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने की है.
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जवानों ने छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर से लगे केरलापाल गांव में एक्टिव एक ईनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, जिला सुरक्षा बल, डीआरजी सुकमा, डीआरजी बस्तर एवं 206 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर से लगे गांव से महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। महिला नक्सली जिला दंतेवाड़ा थाना अरनपुर क्षेत्र के अंतर्गत पोटाली गांव की निवासी है।
बता दें, गिरफ्तार की गई महिला नक्सली नक्सल संगठन के साथ मिलकर पिछले 5-6 सालों से लगातार सरकार के खिलाफ उनके नापाक इरादों को अंजाम दे रही थी। जिसके कारण राज्य सरकार ने महिला नक्सली पर 5 लाख रूपये का ईनाम रखा था।