सट्टा खेलते ही चढ़े पुलिस के हत्थे, खमतराई में दो युवक सलाखों के पीछे, नकदी और पर्ची जब्त

बिगुल
राजधानी रायपुर पुलिस ने सट्टा-पट्टी पर नकेल कसते हुए खमतराई क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सट्टा पर्ची और नगद रकम कुल 1490 रुपए बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवानंद नगर खमतराई इलाके में कुछ लोग सट्टा-पट्टी के जरिए जुआ खेला रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खमतराई पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही की। पहली कार्रवाई में शिवानंद नगर तिराहा से विकाश शर्मा उर्फ गोविंद (37 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सट्टा पर्ची और 740 रुपए नगद बरामद हुए। दूसरी कार्रवाई में श्रीनगर रोड शिवानंद नगर से राकेश जंघेल (26 वर्ष) को पकड़ा गया। उसके पास से सट्टा पर्ची और 750 रुपए नगद जब्त हुए।
दोनों आरोपियों के खिलाफ क्रमशः अपराध क्रमांक 1096/25 और 1097/25 धारा 06, छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जुआ और सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना पुलिस की संयुक्त टीमें मुखबिरों और पेट्रोलिंग के जरिए निगरानी कर रही हैं।



