उर्वशी रौतेला को लगा लाखों का फटका, स्टेडियम में खो गई ये कीमती चीज
बिगुल
मुंबई :- एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उर्वशी रौतेला ने बताया कि उनका 24 केरैट सोने का आईफोन खो गया है. ये फोन कहीं और नहीं बल्कि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खोया जहां पर उर्वशी रौतेला टीम इंडिया और पारिक्तान के मैच का लुफ्त उठाने आई थीं.
इस पोस्ट के साथ उर्वशी रौतेला ने लोगों से उनकी मदद करने की अपील भी की. उर्वशी रौतेला के इस पोस्ट पर लागातार लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. इस घटना की जानकारी उर्वशी रौतेला ने अपने एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर दी है. उर्वशी रौतेला ने अहमदाबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा – “ मेरा 24 कैरेट आईफोन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खो गया है. प्लीज किसी को मिले तो तुरंत संपर्क करें…” अपनी इस पोस्ट को अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर भी शेयर किया है.