मध्यप्रदेश

एमपी में IIFA अवॉर्ड कराने पर बोला जुबानी हमला ,कांग्रेसी नेताओं को ज्योतिरादित्य सिंधिया की सलाह: कहा- बोरिया बिस्तर बांधिए और बॉलीवुड में जाइये

बिगुल

ग्वालियर :- मध्यप्रदेश कांग्रेस की सरकार बनने पर IIFA अवॉर्ड कराने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं को सलाह देते हुए सिंधिया ने कहा कि बोरिया बिस्तर बांधिए और बॉलीवुड में जाइये. कांग्रेस के सभी नेताओं को अब बॉलीवुड चले जाना चाहिए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की ये क्या सोच है ? भारतीय जनता पार्टी महिलाओं, किसानों, मजदूरों और नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 2018 में भी IIFA अवॉर्ड पर अपना ध्यान केंद्रित किया था. अब आप फिर कह रहे हैं कि सरकार बनने पर दोबारा आईफा अवार्ड कराएंगे. मुझे लगता है कांग्रेस को अपनी बोरिया बिस्तर बांधकर बॉलीवुड चला जाना चाहिए.

बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान हो रहे हमले और कांग्रेस की प्रदर्शन को लेकर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की हम और आप कम बातें करें वही अच्छा है. जन आशीर्वाद यात्रा में पोस्टर लगवाना, नारेबाजी करना, यह कांग्रेसियों का क्या नाटक है ? कमलनाथ जी कहते हैं चुनाव एक उत्सव है प्रजातंत्र का, कोई उत्सव में पथराव करता है. कॉंग्रेस पोस्टर लगाती है, जेल भरती है, आप अपना करिए ना कौन रोक रहा है आपको. कांग्रेस की सदैव विचारधारा रही है अपनी लकीर लंबी मत खींचे, दूसरों की लकीरों को काटो. अब कांग्रेस फिर नकल कर रही हैं शिवराज जी की लाडली बहना योजना की.

कॉंग्रेस नेताओं की तरफ से सनातन पर की जा रही बयानबाजी पर सिंधिया ने कहा कि हर चीज पर विरोध करो. यही कॉंग्रेस का काम रह गया है. सनातन धर्म को नष्ट करो. यही कॉंग्रेस की सोच और विचारधारा है. एक तरफ कहते हैं सनातन धर्म HIV की तरफ है, सनातन धर्म सबसे दुष्ट है. कॉंग्रेस कह रही है इसे पूर्ण रूप से नष्ट करना चाहिए. ऐसे करके कॉंग्रेस क्या देश को आगे बढ़ाएगी.

राहुल गांधी सहित अन्य कॉंग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक तरफ G20 का भारत प्रतिनिधित्व कर रहा है, दूसरी ओर ये लोग विदेश में जाकर देश की आलोचना कर रहे हैं. मुझे तो कॉंग्रेस पार्टी पर आश्चर्य होता है. इंडिया डॉट वाले 28 दल के लोग इकट्ठा हुए हैं. ये सभी एक लहर को देखते हुए इकट्ठा हुए है. लहर बीजेपी की नहीं, NDA की नहीं बल्कि 144 करोड़ जनता की है. जिसे देख ये सभी इकट्ठा हुए है. इसलिए मैं भी कहता हूं ये घमड़ियां गठबंधन है.

G20 में भारत के नेतृत्व और जलवायु परिवर्तन पर दुनिया को एक साथ लाने पर सिंधिया ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी पिछले 7 सालों से इस पर बहुत जोर दे रहे हैं. जलवायु परिवर्तन के साथ ही मिलेनियम डेवलपमेंट गोल्स पर भारत फोकस कर रहा है. भारत इस पहल में संपूर्ण विश्व को एक साथ ला रहा है. पूरे विश्व के समाज का एक साथ विकास होना चाहिए, भारत का यही ध्यय है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button