सरकारी जमीन पर पूर्व सरपंच तथा भाजपा नेता का कब्जा, तहसील कार्यालय में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

बिगुल
नवापारा. गोबरा नवापारा के अंतर्गत आने वाले कुर्रा गांव की सरकारी जमीन पर पूर्व सरपंच तथा भाजपा नेता ने कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाते हुए सैकड़ों की तादाद में गोबरा नवापारा के तहसील ऑफिस में पहुंचकर भरी दोपहरी में प्रदर्शन किया जा रहा है।
कुर्रा सरपंच डोमेश साहू के नेतृव में पहुंचे ग्रामीणों ने संबंधित सरकारी जमीन पर सामुदायिक भवन,शौचालय, गांव की आवश्यकता अनुरूप निर्माण कार्य की मांग की है। संबंधित मामले में पूर्व सरपंच गोवर्धन तारक,भाजपा नेता किशोर देवांगन, पटवारी चित्रा साहू सभी पर आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
संबंधित मामले में भाजपा नेता किशोर देवांगन से बाइट लेने की बात कही गई। दूरभाष से चर्चा में देवांगन ने शहर से बाहर होने का हवाला देते हुए किसी भी तरह से मामले में शामिल होने से इंकार किया है। साथ ही भविष्य में दोषियों पर कार्रवाई की बात की है। इसी कड़ी में पूर्व सरपंच गोवर्धन तारक ने भी बाइट देने से इंकार करते हुए मामले में शामिल होने से इंकार किया है।
कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन
शासकीय जमीन पर पूर्व सरपंच गोवर्धन तारक द्वारा ठेला निर्माण किया जा रहा। तहसीलदार सर से इसकी शिकायत की गई थी उसके बाद भी निर्माण कार्य जारी है। कार्रवाई न होने पर भविष्य में चक्का जाम, प्रदर्शन किया जाएगा।
एक हफ्ते पहले की शिकायत है। कार्यालय काम में देरी लगता है। जल्द कार्रवाई की जायेगी।
अशोक कुमार जंघेल, तहसीलदार, गोबरा नवापारा



