दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, धारदार हथियार से हमला कर ट्रांसपोर्टर को उतारा मौत के घाट

बिगुल
कोरबा जिले के पाली में शुक्रवार देर रात ट्रांसपोर्टर के दो गुटों के बीच गैंगवार की बड़ी घटना सामने आई। इस घटना को लेकर पाली नगर में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में ट्रांसपोर्टर की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल सरायपाली बुडबुड खदान की घटना ।है
सूचना मिलते ही देर रात पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे। उनके के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य थानों के प्रभारी व स्टाफ भी पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, काफी लंबे समय से चले आ रहे कोयला के विवाद को लेकर यह सारा घटनाक्रम घटित होना बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रोहित जायसवाल नामक ट्रांसपोर्टर की दूसरे गैंग के लोगों ने धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश दिखा, गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।