वायरल : पीएम नरेन्द्र मोदी ने फिर दिखाया नया साहस, जंगल सफारी के बाद अब समुद्र में गोताखोर बनकर लगाए गोते, बोले आनंददायक अनुभव रहा, देखिए तस्वीरें
बिगुल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से खुद को बाहुबली साबित करते हुए अपना नया साहस दिखाया है. उन्होंने कल लक्षद्वीप में ना सिर्फ समुद्र के सामने ध्यान और योग किया बल्कि उसके बाद डेढ़ घण्टे तक समुद्र में गोताखोर बनकर गोते भी लगाए.
इसे स्नॉर्कलिंग भी कहा जाता है. इसके लिए आपको समुद्र के अंदर कम से कम 200 मीटर तक नीचे जाना होता है. जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्विम सूट में हैं और दो विशेषज्ञ उनके सहायक हैं. मोदी की नाक में आक्सीजन लेने वाला पाइप लगा है और उनके पीछे एक आक्सीजन का बैग होता है. हालांकि दोनों गोताखोर भी मोदी के साथ थे क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से जरूरी था.
बताते हैं कि पीएम मोदी 200 मीटर तक समुद्र तल में गए और समुद्र का रोमांच हासिल किया. इस दौरान नीचे तल पर उन्होंने कुछ तस्वीरें भी खींची जो अपने प्रशंसकों से साझा की हैं. उन्होंने लिखा कि जो लोग अपने अंदर के रोमांच को जगाना चाहते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप यात्रा सूची में होना चाहिए। अपने प्रवास के दौरान, मैंने स्नॉर्कलिंग का भी प्रयास किया यह बहुत ही आनंददायक अनुभव था.
देखिए तस्वीरें